चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने पिछले 10 वर्षों में समाज में नफरत फैलाने वाले भाषणों और सोशल मीडिया हैंडल्स के दुरुपयोग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 297 FIR दर्ज की गई हैं, जबकि 472 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त, 502 सोशल मीडिया हैंडल्स के URL को इंटरनेट से हटाया गया है।
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- एक्स इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब आदि पर गैंगस्टरों की पोस्ट को लाइक व शेयर करने वाले लोगों की गतिविधियों पर काइम ब्रांच की टीम द्वारा विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है। गैंगस्टरों द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली पोस्ट लोगों को गुमराह करती हैं। पुलिस इन युवाओं की पहनान की जाती है और उनके परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाती है। हरियाणा राज्य में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) को सेशल मेडिया से आपत्तिजनक सामग्री हटाने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में अधिकृता किया है। सीआईडी में अलग से सोशल मीडिया विंग स्थापित की गई हैं। जिनमें तैनात कर्मियों द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जाती है। हरियाणा पुलिस द्वारा 220 हिंसा फैलाने वाले लोगों तथा 400 उपद्रवियों की पहचान की है।