शराब की बोतल सिर में मारकर की हत्या

563
SHARE

 

रोहतक 06.06.2021 :

रोहतक में होटल के कमरे में हत्या की वारदात सामने आई है।होटल में रुका था बिजली निगम का कर्मचारी सिर पर बोतल मारकर ली जान ,शीला बाईपास पर एक होटल के कमरे में बैड के नीचे मिला शव.महम का रहने वाला सुरेश फिलहाल बिजली विभाग में क्लर्क के पद पर था कार्यरत. मृतक सुरेश के दोस्त पर ही हत्या का शक . बताया जाता है कि बिजली निगम का कर्मचारी शनिवार को होटल में रुका था। वहां उसके साथ उसका एक दोस्त भी था। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोस्त ने सिर पर बोतल मारकर उसकी जान ले ली . आरोपी ने होटल से बाहर जाकर होटल मालिक को फोन कर दी झगड़ा होने की जानकारी .सिविल लाइन थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने देर रात मौके पर पहुंच कर की जांच.शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा.