500000 के लिए LLB स्टूडेंट का किडनैप, दोस्त ने रची साजिश; पार्क में टहलते समय उठा ले गए

SHARE

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने 5 लाख रुपए के लिए अपने दोस्त का अपहरण करा दिया. अपहरण करने के बाद आरोपियों ने 5 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. लेकिन किसी तरह से युवक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर पनकी थाने पहुंचा. जहां उसे पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

दरअसल अक्षत नाम का युवक अपने दोस्त निर्मल के साथ एक पार्क में टहल रहा था. इसी दौरान कुछ कार सवार आए और उसे जबरन कार में बैठा लिया. कार में बैठाने के बाद उसके मुंह में तमंचा सटा दिया और उससे 5 लाख रुपए ट्रांसफर करने की धमकी देने लगे. अक्षत ने बताया कि बोलेरो गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था, और आरोपियों ने खुद को एसटीएफ टीम का हिस्सा बताया था.

पांच लाख रुपए मांगे

जानकारी के मुताबिक, अक्षत ने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी से वो एलएलबी कर रहा है. उसने कहा कि उसके पिता शैलेंद्र सिंह अधिवक्ता हैं और वो परिवार के साथ पनकी के एफ ब्लॉक का रहने वाला है. अपहरणकर्ता करीब 25 मिनट तक उसे कार में ही घुमाते रहे और धमकी देते रहे. इस दौरान आरोपियों ने उसे मुंह में पिस्टल ठूस दी थी. आरोपियों ने उससे कहा कि तुम्हारे अकाउंट में गलत तरीके से 5 लाख रुपए आ गए हैं. उन्हें मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दो नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा.

चंगुल से छूटकर पहुंचा थाने

युवक ने बताया कि वो आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छुटकारा चाह रहा था. इस दौरान उनकी गाड़ी अर्मापुर क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी रास्ते में भीड़भाड़ और जाम होने की वजह से वो गाड़ी से शोर मचाते हुए कूदकर बच निकला. किसी तरह से पनकी थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना के तीसरे दिन 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से जुड़े अभी भी चार आरोपी फरार हैं.

दोस्त ने रची थी साजिश

पनकी थाना अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि अक्षत के मित्र निर्मल को ही पता था कि उसके पिता ने उसके अकाउंट में पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं. इसके बाद उसने अपने महोबा के रहने वाले मित्रों के साथ मिलकर उसके अपहरण की योजना बनाई थी.