हिसार।
हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में बदमाशों ने फर्जी RTO अधिकारी बनकर एक ट्रॉला ड्राइवर से लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना सोमवार (17 फरवरी) की रात करीब 10:15 बजे सुलखनी गांव के पास हुई। जब एक काले रंग की स्कॉर्पियो (HR 06 AQ 1272) से आए बदमाशों ने ट्रॉला चालक रामनिवास को चेकिंग के बहाने रोक लिया।
SS कार्गो कंपनी में काम करने वाले रामनिवास टोहाना से सुलखनी गांव जा रहे थे। आरोपी ने खुद को RTO अधिकारी बताते हुए परमिट की जांच के बहाने ट्रॉला रुकवाया। करीब 30 वर्षीय नशे में धुत एक आरोपी ने ट्रॉला ड्राइवर से मारपीट भी की। पीड़ित जब पुलिस को कॉल करने की कोशिश कर रहा था, तब आरोपी ने उसकी जेब से 35 हजार रुपए निकाल लिए और स्कॉर्पियो में बैठे अपने साथी के साथ घिराय की तरफ भाग गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। स्कॉर्पियो का नंबर भी मिल गया है। जल्द ही इस वाहन और उसमें सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।