सोनीपत : हरियाणा नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राजीव जैन को 34 हजार 749 वोटों से जीत मिली है, जिसके बाद राजीव जैन और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।
राजीव जैन ने कहा कि इस जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सोनीपत की जनता को जाता है। सोनीपत की जनता ने अपने विकास कार्यों के लिए बीजेपी को चुना है और अब बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी। सोनीपत का विकास कार्य और भी तेजी से होगा, तो उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर जुबानी बाण चलाए।