नदी किनारे प्रेमी, पहाड़ी पर प्रेमिका की लाश… लव स्टोरी का खौफनाक अंत, मर्डर कर दोनों को फेंका

SHARE

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से प्रेमी जोड़े की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन दिनों के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी.

झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब गांव वालों ने गांव की ही पहाड़ी पर 18 साल की युवती पुत्तों का शव संदिग्ध हालत में पड़ा देखा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे ठीक दो दिन पहले, झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के गुढा गांव में नदी किनारेएक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था.

3 दिन पहले भागा था प्रेमी जोड़ा

पहचान होने पर मृतक का नाम विशाल सामने आया, जो टहरौली थाना क्षेत्र के पथराई गांव का का रहने था. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि विशाल और पुत्तों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. इस रिश्ते की भनक दोनों के परिजनों को लग चुकी थी. तीन दिनों पहले दोनों घर से भाग भी गए थे, जिसकी शिकायत गरौठा थाने में दर्ज कराई गई थी. लोगों का कहना है कि शायद लड़की के परिजनों को उनका प्रेम-प्रसंग रास नहीं आया है.

‘मेरे बेटे की हत्या’

इसलिए उनकी हत्या कर शव को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. घटना के बाद से ही दोनों के गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतिका के पिता पप्पू ने जानकारी देखते हुए बताया कि मेरी लड़की मर गई है, जब उनसे पूछा गया कि कैसे आपकी लड़की की मौत हुई तो उन्होंने अपने ही बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मेरी लड़की का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते लड़की युवक के साथ भाग गई थी. इसी बात से नाराज बेटे ने बेटी की हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक नगर डॉ अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गरौठा थाना क्षेत्र में युवती की डेड बॉडी पड़ी होने की की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है अभी तक की जांच में सामने आया है कि मृतिका का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था और ये लोग घर से भाग भी गए थे.

आरोपी भाई की तलास में पुलिस

इसी बात से नाराज होकर लड़की के ही भाई ने युवती उसकी हत्या कर दी. फिलहाल भाई अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी भाई को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.