लखनऊ: 90KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही AC बस का टायर फटा, बस जलकर राख; 40 यात्री बाल-बाल बचे

SHARE

लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस का अचानक टायर फट गया. इसके बाद भीषण आग लग गई. कुछ ही मिनटों में बस आग का गोला बन गई. हादसे के वक्त 40 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल सुरक्षित बच गए. आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया.

बस ड्राइवर ने आग देख बस को तुरंत रोका. सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतारा. देखते ही देखते पहिये से आग पूरी बस में फैल गई. तुरंत दमकल को सूचना दी गई. हादसा सुबह 4:45 बजे काकोरी में हुआ है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मगर तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक, बस (BR28P6333) दिल्ली से गोंडा जा रही थी. आग इतनी भयंकर थी कि उठता धुआं 2 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. मौके पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. फिर एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. राहत की बात ये है कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी बस

यात्रियों की मानें तो बस की रफ्तार करीब 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसी दौरान अचानक पीछे का टायर फट गया. कुछ ही सेकंड में धुआं उठने लगा और चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस रोक दी. सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतार लिया गया. थोड़ी ही देर में बस में आग भड़क उठी. जिसके बाद यात्रियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.