बहल। पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बहल में 10 करोड़ रुपये की लागत से करीब 10 एकड़ भूमि में लाला लाजपत राय पशु विश्वविद्यालय (लुवास) हिसार का पशु विज्ञान केंद्र बनाया जाएगा। इसका शिलान्यास शीघ्र ही करवा दिया जाएगा।
बहल। पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बहल में 10 करोड़ रुपये की लागत से करीब 10 एकड़ भूमि में लाला लाजपत राय पशु विश्वविद्यालय (लुवास) हिसार का पशु विज्ञान केंद्र बनाया जाएगा। इसका शिलान्यास शीघ्र ही करवा दिया जाएगा।
दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा विकास की सोच रखी है जिससे समाज के हर वर्ग का उत्थान हो और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिले। बहल के करीब 87 करोड़ रुपये की सीवर और पेयजल परियोजना पर काम चल रहा है।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी बहल के चेयरमैन रवि महमिया, पूर्व चेयरमैन सुशील केडिया, महेन्द्र सिंह, अमरजीत ईशरवाल, सज्जन फौजी बिधनोई, पूर्व सरपंच रमेश मौजूद रहे।