“मैडम, एसपी की डिग्री कहां से ली?”— भ्रष्टाचार पर विज का दो बार फटकार, जानें पूरा मामला

SHARE

कैथल  : शुक्रवार को ग्रीवांस मीटिंग में आई एक शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज एसपी पर भड़क गए। उन्होंने दो बार एसपी को कहा कि मैडम आपने कहां से एसपी की डिग्री की। किसी को धमकाकर उससे पैसे लेना, क्या कसूर नहीं है। दरअसल, कसान गांव की महिला कुसुम के मनरेगा अकाउंट से बजाज फाइनेंस कंपनी की तरफ से गलत तरीके से 5600 रुपए काटे गए थे। पिछली मीटिंगों में संबंधित कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

एसडीएम ने कहा कि शिकायतकर्ता को 5600 रुपए वापस कर दिए गए हैं। विज ने कहा कि किस प्रक्रिया के तहत वापस किए। एलडीएम ने कहा कि कैश में दिए हैं। इस पर तुंरत विज बोले कि ये भ्रष्टाचार है, पैसे जब उसके खाते से कटे हैं तो वापस भी खाते में ही आने चाहिए थे। आपने बजाज फाइनेंस के कर्मचारी से सेटिंग की है कि पैसे दे दो, क्योंकि अनिल विज आने वाला है। मंत्री ने एलडीएम को कहा कि आपने बजाज फाइनेंस कर्मी की जेब से धमकाकर पैसे निकलवाए हैं, बताओ इसमें क्या धारा लगती है।

इसी बात को लेकर मंत्री व एसपी के बीच सवाल जवाब हु्ए। इसी दौरान विज ने एसपी को कहा कि मैडम आपने कहां से एसपी की डिग्री की है। विज बोले यहां जो निष्कर्ष निकलकर आया है कि इन्होंने धमकाकर कंपनी के कर्मचारी की जेब से पैसे ले लिए। दिस इज करप्शन। जिसके बाद विज ने डीसी को कहा कि इस मामले की मुझे बारीकी से जांच चाहिए। किसने ये सेटिंग की। एडीसी की अध्यक्षता में जिला विजिलेंस कमेटी से इसकी जांच कराओ और अगली मीटिंग में जिम्मेदार को सामने लाओ। मैं फेस रीडर हूं,मुझे सब पता होता है।