महाराष्ट्र के जलगांव शहर के तांबापुरा इलाके में दो समुदायों के बीच जोरदार पथराव की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, क्रिकेट और जुए को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें तीन से चार लोग घायल हो गए. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पथराव में दोनों ओर से सात से आठ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.
जनवरी में भी हुई थी जलगांव में हिंसक झड़प
इसके पहले जनवरी में भी नए साल के दिन महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव का मामला सामने आया था. इस दिन शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल अपने परिवार के साथ वाहन में बैठकर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने भीड़ में हॉर्न बजा दिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मंत्री के समर्थकों और विरोधियों के बीच पथराव शुरू हो गया था. मामला इतने पर ही नहीं थमा था इसके बाद भीड़ ने पथराव के बाद आगजनी भी कर दी थी. वहां की कई दुकानों और वाहनों को आग लगा दी थी.
परभणी शहर में विवाद
वहीं परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के सामने रखी संविधान की प्रति को तोड़ने के बाद भड़क गई थी. इसके बाद परभणी में हिंसा ने आक्रामक रूप ले लिया था. प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह पत्थर फेंके. सड़क पर दुकानें और कारें भी जलाई गईं.

















