गांव शेरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया महर्षि कश्यप प्रकाश उत्सव

0
SHARE

इंद्री: हर वर्ष की भांति गांव शेरगढ़ में महर्षि कश्यप प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महर्षि कश्यप मंदिर में समस्त कश्यप समाज के लोगो ने पहले हवन यघ किया उसके बाद भण्डारे का प्रसाद वितरित किया । इस दौरान समाज के सभी लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इनैलो के नेता रोहित कश्यप ,समाज सेवी एवं पत्रकार मैनपाल कश्यप व राजबीर कश्यप पंजोखरा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कहा की हमें महर्षि कश्यप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा की हर वर्ष की भांति हर गांव व शहर में  5 अप्रैल का दिन हमारे लिए बहुत महतवपूर्ण दिन है। सभी कश्यप समाज के लोगो ने एक निर्णय लेकर पुरे प्रदेश में एक साथ महर्षि कश्यप प्रकाश उत्सव मानना चाहिए। ऐसे कार्यकर्म  करने के साथ आपसी भाई चारा भी बढ़ता है जिससे की समाज में जाग्रति भी आती है ।

रोहित कश्यप ने कहा की हमने भगवान् महर्षि कश्यप के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ इनैलो के वरिष्ठ नेता रोहित कश्यप ,समाजसेवी एवं पत्रकार मैनपाल कश्यप ,मलकियत सिंह कश्यप ,रामेशर कश्यप ,अजय कुमार ,रमेश कश्यप ,सतबीर कश्यप ,कपिल कश्यप व मानसिंह कश्यप आदि काफी संख्या में कश्यप समाज के लोग मौजूद रहे।