महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षाएं है संपूर्ण मानव जाति के लिए : विधायक घनश्याम सर्राफ

63
SHARE

भिवानी :

पूर्व मंत्री एवं भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि महर्षि वाल्मिकी ने  रामायण के माध्यम से जो शिक्षाएं और ज्ञान लोगों को दिया, उसको अपने जीवन में अपनाकर हम एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। विधायक वीरवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी धाम नरसिंह मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
बता दे कि महर्षि वाल्मिकी जयंती के उपलक्ष्य में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी धाम नरसिंह मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन शनिवार को श्रीराम महायज्ञ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन दिवसी कार्यक्रमों का समापन 29 अक्तूबर को भिवानी को स्वच्छ, स्वस्थ एवं शिक्षित बनाने में लगे अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक वर्ग व सेवाभावी लोगों का सम्मान समारोह एवं जल व पर्यावरण संरक्षण की शपथ कार्यक्रम के साथ होगा। शनिवार को आयोजित श्रीराम महायज्ञ कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य यजमान वेद प्रकाश गर्ग, विनय गर्ग, शकुंतला देवी, सरिता देवी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शर्मा कुंगड़ ने की तथा सान्निध्य बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहा।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि प्राचीन वैदिक काल के महान ऋषियों की श्रेणी में प्रमुख स्थान प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने महान ग्रंथ रामायण की रचना की थी और उन द्वारा दी गई शिक्षाएं संपूर्ण मानव जाति के लिए हैं। इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रेम, त्याग, तप, अनुशासन, ईमानदारी, दया और धैर्य जैसे आदर्शो की महत्ता विशेष हो गई है। महर्षि ने पावन ग्रंथ रामायण के माध्यम से इन्हीं शिक्षाओं का प्रसार किया, जिनका अनुसरण करके हम सभी देश-प्रदेश व अपने समाज को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं।
इस अवसर पर धीरज सैनी, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, राजकुमार सैनी, सूबेदार रत्न सिंह, मुकेश अग्रोहिया, रोशन लाल, सुनील शर्मा, राजेश मुखी, संजय पंवार मेघवाल, सुनील गुप्ता, पारस डालमिया, सत्यनारायण गुर्जर, बबल जांगड़ा, कौशल पांचाल, विकास कुमार, सुरेंद्र, पवन बेड़वाल, कौशन पांचाल डा. ओमवीर कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal