अंबाला : अंबाला छावनी में आज यानी सोमवार को तेजरफ्तार मारुति ईको वैन ने एक साथ 4 वाहनों को टक्कर मार दी। मारुति इको वैन ने पहले तो दो कारों को टक्कर मारी। फिर वही खड़े ई-रिक्शा और एक रिक्शा को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसके बाद गाड़ी पास में लगे ट्रांसफार्मर से जा टकराई। इस पूरे हादसे में गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शिय़ों की माने तो ड्राइवर से ब्रेक की जगह रेस दब गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इन लोगों की गाड़ी टूटी उनकी माने तो वह पहले से ही परेशान है और वह अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए लेकर जाने वाले थे, लेकिन अब गाड़ी टूटने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। इस दुर्घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने बताया कि इको वैन को कब्जे में लेने के साथ वैन संचालक को हिरासत में ले लिया है। चालक पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, उसको अमल में लाया जाएगा।