फैक्ट्री में बड़ा हादसा, पानीपत में लिफ्ट दुर्घटना से वर्कर की मौत

SHARE

पानीपत  : पानीपत जिले के रिसालू रोड स्थित वाइप्स इंटरनेशनल फैक्ट्री में वर्कर की काम करते समय लिफ्ट में दबने से मौत हो गई। मृतक रविंदर पानीपत की संजय कॉलोनी का रहने वाला था। रविंदर लिफ्ट के पास काम कर रहा था, तभी अचानक लिफ्ट नीचे आ गई। फिलहाल रविंद्र के शव को पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। रविंद्र पिछले 16 साल से इसी फैक्ट्री में कार्यरत था। फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।