महाराष्ट्र के बीड में हाईवे पर बड़ा हादसा, कंटेनर ने पैदल चल रहे छह लोगों को कुचला, 4 की मौत

SHARE

महाराष्ट्र के बीड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ये सड़क हादसा बीड शहर में सोलापुर-धुले नेशनल हाईवे पर नमलगांव फाटा फ्लाईओवर के पास हुआ. धुले-सोलापुर नेशनल हाईवे पर बीड शहर के नमलगांव फाटा फ्लाईओवर के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल जा रहे छह लोगों को कुचल दिया.

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत बीड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि हादसे में घायल और मृतक दर्शन के लिए पेंडगांव जा रहे थे. हालांकि, मृतकों और घायलों के नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं.

दुर्घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चला

वहीं कंटेनर द्वारा लोगों को कुचले जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बीड ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को जब्त किया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने कंटेनर चालक से पूछताछ की है. अभी दुर्घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान करने में जुटी है.

सोलापुर-धुले हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित

हादसे के बाद सोलापुर-धुले नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस ने आनन-फानन में सड़क से जाम हटवाया. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले गढ़ी फ्लाईओवर के पास इसी तरह से एक कंटेनर की टक्कर में पांच-छह लोगों की मौत हो गई थी. लगातार हो रहे इन हादसों से लोगों में दहशत का माहौल है.