मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : सैंपल फेल आने पर यूपी से हरियाणा आ रहा 2200 लीटर दूध कराया नष्ट

102
SHARE

सोनीपत ।

सीएम फ्लाइंग की मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है। उत्तर प्रदेश से हरियाणा में हरियाणा में सप्लाई होने वाले दूध की मौके पर ही फूड सेफ्टी विभाग द्वारा गुणवत्ता चेक की जा रही है। सीएम फ्लाइंग की कई टीमें फूड सेफ्टी विभाग के साथ मिलकर दूध व पनीर के सैंपल ले रही हैं। सीएम फ्लाइंग को कई दिनों से उत्तर प्रदेश से सप्लाई होने वाले दूध व पनीर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। सैंपल फेल आने के बाद क़रीब 2200 लीटर दूध को नष्ट करवाया गया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal