BSF की बड़ी कार्रवाई: इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठिया ढेर

0
SHARE

बॉर्डर पर एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिली है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के एक घुसपैठिए के घुसने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर आज सोमवार को बीएसएफ के जवानों एक घुसपैठिए को घूसते हुए देखा, जिसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। जिसके बाद जवानों ने गोली चला दी जिससे घुसपैठिए की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से भारत बॉर्डर में घुसने की कोशिश कर रहा था। पहले बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, जब वह नहीं रुका तो जवानों उस पर गोली चला दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामदास की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान घुसपैठिए से उसका कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। फिलहाल शव को अजनाला के सिविल अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। बता दें बीते कुछ दिनों पहले भी पठानकोट में घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया।