रोहतक में बड़ी वारदात : गार्ड को गोली मारकर एटीएम वैन से रुपये लूटे

254
SHARE

रोहतक।

सेक्टर 1 की मार्केट में एटीएम में कैश डालने आए गार्ड से बदमाशों ने करीब ढाई करोड़ रुपये लूट लिए। विरोध करने पर गार्ड को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार, रमेश निवासी टिटौली अपने अन्य साथियों के साथ वैन में कैश लेकर एटीएम पर आया था। इसी दौरान कई वाहनों में सवार होकर बदमाश आए और कैश छीनने का प्रयास किया। गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने रमेश को गोली मार दी। घायल होने के बाद रमेश जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद बदमाश कैश लेकर फरार हो गए।

सेक्टर 1 चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

 अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal