करनाल : करनाल में पुलिस ने अवैध सूदखोरी ((Illegal Financers) करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सितंबर माह में 22 मामले दर्ज कर 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर की गई है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसा देते थे और बिना राशि दिए हस्ताक्षर वाले चेक, जमीन-प्लॉट के इकरारनामे और वाहन अपने कब्जे में रख लेते थे। कई मामलों में पीड़ितों द्वारा मूल राशि चुकाने के बाद भी आरोपी दस्तावेज या वाहन वापस नहीं करते थे।
पुलिस ने अब तक 210 चेक, 73 रजिस्टर, 19 एटीएम कार्ड, 7 वाहन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इनकी जांच की जा रही है ताकि पीड़ितों को जल्द राहत मिल सके। अनुमान है कि लगभग 500 पीड़ित इन मामलों से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी।