हरियाणा सरकार ने गुरुवार की रात को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 2 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया को एंटी करप्शन ब्यूरो का एसपी नियुक्त किया गया है।
सुरेंद्र भौरिया के स्थान पर कमलदीप गोयल को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया था। अंबाला के एएसपी मनप्रीत सिंह को पंचकूला का डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक बनाया गया है। वर्तमान डीसीपी अमित सिंह दहिया अब एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी होंगे।
एचपीएस अधिकारियों में ये शामिल
एचपीएस अधिकारियों में मुकेश कुमार एसीपी गुरुग्राम, राकेश कुमार एसीपी पंचकूला, विष्णु प्रसाद एसीपी गुरुग्राम, संदीप सिंह डीएसपी एचएसईएनबी और कप्तान सिंह डीएसपी प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला नियुक्त किए गए हैं।
एचपीएस नरेश कुमार डीएसपी एचपीए मधुबन, सुरेंद्र सिंह डीएसपी एचएसईएनबी, रजनीश कुमार डीएसपी स्टेट क्राइम ब्यूरो, संदीप सिंह डीएसपी जींद, जितेंद्र सिंह डीएसपी तृतीय बटालियन एचएपी हिसार, कृष्ण कुमार डीएसपी जीआरपी हिसार और राजेश कुमार डीएसपी प्रथम बटालियन एचएपी अंबाला नियुक्त किए गए हैं।