ऑपरेशन ट्रैकडाउन में बड़ी सफलता: जींद से 27.57 किलो चूरा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

SHARE

जींद  : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देश में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NARCOTICS BUREAU) की टीम ने खटकड़ टोल प्लाज़ा के पास एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी कार से भारी मात्रा में चूरा पोस्त और अफीम बरामद की है।

कार्रवाई का विवरण

थाना उचाना प्रभारी उप-निरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि सिरसा स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम, स.उप.नि. गुरलाल सिंह के नेतृत्व में नरवाना बाईपास पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रजनीश, निवासी ढाणी डूल्ट (फतेहाबाद) अपनी सफेद स्विफ्ट कार से मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में डोडा पोस्त एवं अफीम लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर खटकड़ टोल प्लाज़ा पर नाकाबंदी की गई। पुलिस द्वारा कार को रुकवाने का प्रयास करने पर चालक ने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया।

बरामदगी

वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से एक प्लास्टिक कट्टे और काले पॉलिथीन बैग से निम्नलिखित नशीले पदार्थ बरामद हुए—

  • 27 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त (कट्टा सहित)
  • 2 किलो 705 ग्राम अफीम (पन्नी सहित)

पुलिस ने सभी नशीले पदार्थों को नियम अनुसार कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मुकदमा दर्ज

आरोपी के खिलाफ थाना उचाना में धारा 188/15B/61/85 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसे माननीय अदालत में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया ताकि मामले की गहनता से पूछताछ की जा सके।

एसपी जींद का संदेश

एसपी ने कहा, “नशे का अवैध व्यापार समाज के लिए गंभीर खतरा है। जिला पुलिस का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।”