चरखी दादरी : दादरी जिले में हुई बड़ी चोरी के एक मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 35 लाख रुपये की चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई कस्बा क्षेत्र, बाधड़ा व झोझू कलां इलाके में हुई लगातार चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए की। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं, जो हरियाणा में आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरोह कई जगह सक्रिय
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह गिरोह अन्य जिलों और राज्यों में भी सक्रिय रहा है। डीएसपी सुभाष चंद्र का कहना है कि चोरी की घटनाओं में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
दुकानों और धार्मिक स्थानों को निशाना बना रहे
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से दादरी जिले में दुकानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं, जिससे आम जनता में भय का माहौल बना हुआ था। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।

















