सोलन: हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज गैंगरेप मामले में बुधवार को कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब 8 जनवरी को अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
पीड़िता के वकील ने तर्क दिया कि – मामले में उनका पक्ष सही से नहीं सुना गया और पुलिस ने जो क्लोजर रिपोर्ट तैयार की उसमें कई बातें रह गई हैं। हालांकि, सरकारी वकील ने तर्क दिया कि पुलिस ने पूरा समय लेकर क्लोजर रिपोर्ट तैयार की और वह सही है। पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट सही मानी = जाएगी या फिर केस में जांच दोबारा से खुलेगी।

















