शराब पीने से मना करने पर युवक पर चाकूूओं से हमला, 17 दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

241
SHARE

भिवानी। गांव चांग में शराब पीने से मना करने पर युवक पर चाकूलों से हमला करके किया गंभीर रूप से घायल कर दिया, हिसार के निजी अस्पताल में ईलाज के बाद एक सप्ताह के बाद युवक को होश आया है। यह घटना 13 जनवरी की रात की बताई जा रही है, पीडि़त जॉनी ने बताया कि वह उस दिन देर रात अपना हॉटल बंद करके घर के लिए निकलने वाला था, तभी ऑटो में छह-सात युवक आए और जॉनी को शराब पीने का ऑफर किया, इसके बाद जॉनी न उनको मना कर दिया। बावजूद इसके आरोपी युवक जॉनी को दबरदस्ती ऑटो में डालकर अपने साथ ठेके पर शराब लेने के लिए चल दिए। जब सभी आरोपी ठेके पर शराब ले रहे थे, इसी दौरान जॉनी ने अपने घर जाने के लिए ऑटो से उतर लिया व अपने घर की और चल दिया, लेकन थोड़ी दूर चलने पर सभी आरोपियों ने जॉनी को आगे से घेरकर अपने ऑटो में डाल लिया और किसी अंजान जगह में ले जाकर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया, इसके बाद जॉनी को ये नही पता चला कि हुआ क्या है। करीब एक सप्ताह बाद होश आने पर उसने आपबीति परिजनों को बताई है।
17 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर
इस घटना को 17 दिन बीत जाने के बाद भी गुजरानी पुलिस के खाली हाथ है, जॉनी ने आरोपियों में से एक आरोपी का नाम बताए जाने के बाद भी पुलिस उसको काबू नही कर पाई है। हमला करने में सात युवक शामिल रहे थे, जिनमें से एक को जॉनी जानता है, जिसके बारे में उसने पुलिस को बता दिया है।

पांच जगह चाकूओं से गंभीर चोट
जॉनी के शरीर में आरोपियों द्वारा पांच जगह पर चाकूओं से गंभीर वार किए गए है, इस बात से अंदाला लगाया जा सकता है कि आरोपियों को मकसद जाने से मारने का रहा था। जॉनी ने बताया कि युवकों के पास ऐसा स्प्रे था जो मुह पर मारने के बाद में बेहोश हो गया था।

घायल हुए जॉनी के ब्यान पर आरोपी दीपक व अन्य चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबित दी जा रही है, जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। भुषण कुमार, चौकी इंचार्ज गुजरानी चौकी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal