विदेश भेजने का दिया झांसा, 1 करोड़ 35 हजार की ठगी

3
SHARE

करनाल।

करनाल में विदेश भेजने का झांसा देकर 1 करोड़ 35 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 70 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब जाकर एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से उसके रिश्तेदारों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया। एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत जिले के एक गांव का निवासी है और वर्तमान में करनाल की नई अनाज मंडी में रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि 8 लोगों ने आपस में मिलीभगत कर उसके रिश्तेदारों को विदेश भेजने के नाम पर एक करोड़ पैंतीस हजार रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने विदेश भेजने का प्रलोभन देकर न केवल पैसों की ठगी की बल्कि फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए। पीड़ित ने बताया कि उनके रिश्तेदारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने विश्वास जीत लिया और एक सुनियोजित साजिश के तहत रकम ऐंठ ली।

पीड़ित ने पहले सेक्टर-4 चौकी करनाल में 19 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चौकी पुलिस ने 70 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की। थक-हार कर उन्होंने एसपी करनाल को दरखास्त दी, जिसके बाद अब जाकर सिटी थाना में मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच एसआई ईलम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।