गुरुग्राम में युवक ने की बच्चे की हत्या

78
SHARE
गुरुग्राम।
गुरुग्राम में एक महिला को अपने पति के देहांत के बाद दूसरे युवक के साथ रहना भारी पड़ गया। महिला के दो बच्चे थे जिसमें से युवक ने एक को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था। घटना से पहले भी आरोपी ने दोनों बच्चों के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल देर रात गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली कि निजी अस्पताल में एक 9 वर्षीय बच्चे मानू को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती होने तथा एक अन्य 7 वर्षीय बच्चे प्रीत के मौत हुई है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घायल हुए बच्चे और मृतक बच्चे के दादा ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के टेकचंद नगर में अपने परिवार के साथ रहते है। इसके बड़े बेटे विजय कुमार का देहांत वर्ष 2023 में हो गया था। इसके बाद इसकी पुत्रवधू राजेंद्र पार्क में अपने बच्चों सहित एक व्यक्ति के साथ रहने लगी। वह व्यक्ति इसके दोनों पौत्र को मानता था।
पुलिस प्रवक्ता संदीप के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह अक्सर बच्चों की मां की गैर मौजूदगी में बच्चो के साथ मारपीट करता था। कल देर शाम को यह घर आया तो बच्चो की मां घर पर नहीं थी। इसने बच्चों के साथ मारपीट की। मारपीट में लगी चोंटों के कारण 7 वर्षीय बच्चे प्रीत की मौत हो गई व 9 वर्षीय लड़का मानू घायल हो गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal