भिवानी में महिला का क्रेडिट कार्ड बनवा 3 लाख हड़पे

193
SHARE

भिवानी ।
सिवानी क्षेत्र की एक महिला टीचर (JBT) के नाम से फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड जारी कर बैंक कर्मचारियों ने 3 लाख रुपए कैश निकाल कर हड़प कर लिये। शिक्षिका ने धोखाधड़ी की शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिवानी के गांव कलाली सिवानी निवासी सीमा रानी ने बताया कि वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला में टीचर (JBT) के रूप में कार्यरत है। सीमा ने बताया कि अक्टूबर 2022 में ICICI बैंक सिवानी से पर्सनल लिया था। उसने बताया कि बैंक से उसने कभी भी कोई भी क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करवाया था। न ही कभी इसके लिए आवेदन करवाया था। 10 जून 2024 को मेरे पास फोन आए। बोलने वाले ने बताया कि मैं ICICI बैंक से बोल रहा हूं। आपके क्रेडिट कार्ड की पेमेंट बकाया है।

उसने बताया कि उसने कोई क्रेडिट कार्ड जारी ही नही करवाया। फिर फोन करने वाला युवक उनके घर पर आ गया। उसने मुझे बताया कि आपके नाम से क्रेडिट कार्ड जारी हुआ है। आप बैंक से पता कर लो। इसके बाद 12 जून 2024 को उसने ICICI बैंक सिवानी में जाकर पता किया। वहां उसे बताया कि क्रेडिट कार्ड जारी किया हुआ है।
उसने बैंक में बताया कि उसने कभी जारी नही करवाया था और न ही कभी एप्लाई किया था, लेकिन बैंक अधिकारी ने बताया कि आपके नाम से इस क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रुपए निकाले हुए हैं। सीमा ने कहा कि जब कार्ड लिया ही नही तो रकम कैसे निकालूंगी। उसने काफी कहा कि क्रेडिट कार्ड का प्रयोग नहीं किया है, लेकिन बैंक स्टाफ मानने को तैयार नहीं हुआ।

बैंक कर्मचारियों ने की धोखाधड़ी

टीचर सीमा रानी ने बताया कि उसके साथ ICICI बैंक सिवानी के कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी करके उसके नाम से क्रेडिट कार्ड जारी करवा कर 3 लाख रुपए निकलवा कर धोखाधड़ी की है। मेरे नाम से फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करें।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal