मनीषा मौत केस: दिवाली से पहले दिल्ली पहुंची CBI टीम, 48 दिन बाद भी जांच अधर में

SHARE

भिवानी: भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत के मामले की जांच कर रही CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम दिवाली त्योहार को देखते हुए दिल्ली वापस लौट गई है। हालांकि, अब तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है। CBI पिछले 48 दिनों से इस केस की जांच में जुटी हुई थी।

दो बार दिल्ली आ-जा चुकी है टीम

CBI की 5 सदस्यीय टीम पहली बार 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी और करीब 23 दिन तक मौके पर रहकर विभिन्न पहलुओं की जांच की। इस दौरान टीम ने मनीषा के परिवार, किड्स प्ले स्कूल के स्टाफ, नर्सिंग कॉलेज स्टाफ, चश्मदीदों, खेत मालिक, जांच अधिकारी, दवा विक्रेता आदि से पूछताछ की। साथ ही दिल्ली से एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का वैज्ञानिक निरीक्षण भी करवाया। इसके बाद टीम दिल्ली लौट गई थी, लेकिन 6 अक्टूबर को एक बार फिर भिवानी पहुंची। टीम ने दोबारा जांच शुरू की, लेकिन अब दिवाली के मद्देनजर पहले दो सदस्य और फिर शेष तीन सदस्य भी दिल्ली वापस लौट गए।

परिवार से दो बार पूछताछ, स्कूल स्टाफ से भी हुई जांच

मनीषा के पिता संजय कुमार ने बताया कि CBI की टीम ने दिल्ली से लौटने के बाद दो बार उनके घर जाकर पूछताछ की। इसके अलावा मनीषा जिस किड्स प्ले स्कूल में पढ़ाती थीं, वहां के स्टाफ को रेस्ट हाउस में बुलाकर बयान दर्ज किए गए। टीम ने एक बार ढाणी लक्ष्मण गांव सहित ढिगावा मंडी, भुगला आदि आसपास के इलाकों में भी जाकर स्थानीय जांच पड़ताल की थी।

अब आगे क्या?

CBI की वापसी के बाद अब यह मामला फिर से लंबित होता दिखाई दे रहा है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि टीम दिल्ली जाकर अब तक एकत्र सबूतों और बयानों का विश्लेषण करेगी, और इसके बाद अगला कदम तय करेगी। स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है और मनीषा की मौत की गुत्थी सुलझने का परिवार को इंतजार है।