‘मनीषा हमारे परिवार की बेटी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, भिवानी में लेडी टीचर हत्याकांड को लेकर बोले CM सैनी

SHARE

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को कुरुक्षेत्र में पांचाल समाज के राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम ने भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी और ढिगावा के एक प्ले स्कूल की टीचर मनीषा हत्याकांड के बारे में कहा कि वह हमारी बेटी है, हमारे परिवार की बेटी है। इस बेटी और उसके परिवार को इंसाफ दिलवाना सरकार का दायित्व है। इस मामले की पुलिस निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है और जल्द जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वह स्वयं पुलिस से इस मामले से सम्बन्धित एक-एक मिनट की रिपोर्ट ले रहे है। पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही हैं।

सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस के नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इन 55 सालों में जिस गति से समाज व देश को आगे बढ़ाना चाहिए था देश में उस गति से आगे नहीं बढ़ा सके। कांग्रेस खाली घोषणाएं करती रही, जिनसे उसे वोट मिल जाते थे। राहुल गांधी की यात्रा के सवाल पर पहले की यात्रा की याद दिलाते हुए कहा कि पहले की यात्रा में तो सूपड़ा साफ हो गया था अब इसका भी परिणाम देख लेंगे। वहीं दीपेंद्र हुडा के चुनाव आयोग से मिले होने के आरोप पर कहा कि यदि ईवीएम में खोट होता तो दीपेंद्र हुड्डा कैसे सांसद बन पाए।