कुछ देर में होगा मनीषा का अंतिम संस्कार, 13 तारीख को मिला था शव

SHARE

भिवानी : मनीषा (19) मौत मामले को लेकर सोमवार देर रात में चल रहा गांव ढाणी लक्ष्मण का धरना बुधवार शाम को समाप्त हो गया है। मनीषा की लाश मिलने के 8 दिन बाद आज सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव ढाणी लक्ष्मण में अंतिम संस्कार होगा। मनीषा के दादा रामकिशन ने कहा कि सरकार से हमारी दोनों मांगें पूरी हो गई हैं। इसलिए हम बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। वहीं किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि वह वीरवार सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने मंगलवार से जो गांव में धरना शुरू किया था वह खत्म कर दिया गया।

यहां बता दें कि बुधवार को तीसरी बार मनीषा का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम हुआ। वहां करीब 2 घंटे तक पोस्टमार्टम चला। इसके लिए बुधवार दोपहर को मनीषा का शव भिवानी से दिल्ली ले जाई गई थी। इस दौरान मनीषा के परिवार के 3 लोगों को भी पुलिस एस्कॉर्ट करके दिल्ली ले गई। वहां से पोस्टमार्टम के बाद मनीषा का शव भिवानी सिविल अस्पताल लाई। वीरवार सुबह शव गांव लाया जाएगा। परिजनों की मांग पर पहले भिवानी और फिर रोहतक पी. जी. आई. में पोस्टमॉर्टम कराया गया, लेकिन संदेह दूर न होने पर तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम हुआ।

ज्ञात रहे कि इस मामले में बुधवार अलसुबह मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने अधिकारिक फेसबुक के जरिए जानकारी दी कि परिवार की मांग के आधार पर सरकार निष्पक्ष जांच के लिए केस सी.बी.आई. को सौंपने जा रही है। हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। वह स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहे हैं। पूरा न्याय किया जाएगा।

रेणू भाटिया ने फोन पर की परिजनों से बात

इससे पहले हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया बुधवार को ढिगावा गैस्ट हाऊस पहुंची। उन्होंने फोन पर परिवार से बात की। उन्होंने कहा कि परिवार उनसे गैस्ट हाऊस में मिल सकता है। उन्होंने परिवार से प्रार्थना कि मनीषा का अंतिम संस्कार होने दें। दूसरी ओर कांग्रेस विधायक व पूर्व रैसलर विनेश फोगाट ने मनीषा को लेकर कहा कि मैं तो खुद भुक्तभोगी हूं। मनीषा हमारी बहन है और हम उसे न्याय दिलाएंगे। दूसरी ओर भले ही गांव धरना खत्म हो गया ही लेकिन पुलिस अभी भी हाई अलर्ट पर है। इसके लिए गांव से 5 कि.मी. दूर दंगा रोकू वाहन, रैपिड एक्शन फोर्स और 3 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात है। गांव की चारों ओर से नाकाबंदी की हुई है। ग्रामीणों के बंद किए रास्तों को साफ करने के लिए पुलिस ने जे.सी.बी. मंगवाई है। वहीं इसी के चलते वीरवार सुबह 11 बजे तक पहले से ही भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मंगलवार से ही इंटरनैट बंद किया जा चुका है।