मनोहर लाल ने राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ बयान पर कसा तंज, बोले–2029 में भी रहेगा टांय-टांय फिस्स

SHARE

करनालः करनाल में आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली में “वोट चोरी” के मुद्दे पर विधायकों की बैठक कर रही है, लेकिन यह मुद्दा निराधार है। मनोहर लाल ने कहा, “जिसके पास नहीं हैं दाने, अम्मा चली भुनाने। घर में तो है नहीं कुछ, अब नॉन-इश्यू को इश्यू बनाकर इसमें व्यस्त रहेंगे तो हमें भी लाभ मिलेगा। अगर ये इसी में लगे रहेंगे तो जनता इन्हें जवाब दे देगी।”

हरियाणा में पारदर्शिता के साथ काम हो रहाः मनोहर लाल

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है, जितनी पारदर्शिता आज है, उतनी पहले कभी नहीं थी। उन्होंने कहा कि लोग आज मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन जब वोट बनते हैं, फाइनल लिस्ट तैयार होती है, एजेंट बैठते हैं, तब इन्होंने कुछ नहीं कहा। अब चुनाव के बाद मुद्दा बनाना सिर्फ राजनीतिक शोर है।

राहुल गांधी के बयान पर तंज

राहुल गांधी के हालिया बयान पर तंज कसते हुए मनोहर लाल ने कहा, “इनका हाइड्रोजन बम फुस्स हो गया, टांय-टांय फिस्स हो गया। बिहार चुनाव को लेकर ये सोचते हैं कि बहुत बड़ा तीर मार लिया, लेकिन हरियाणा में अब ऐसा संभव नहीं है। यहां सब कुछ पारदर्शिता के साथ चल रहा है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “जो लोग पहले बस्ते उठाकर घूमते थे, आज वे लाइब्रेरी की डिमांड कर रहे हैं। युवा आज नौकरी की तैयारी कर रहा है और आगे बढ़ना चाहता है यह हरियाणा की नई दिशा है।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी की भी सराहना की। मनोहर लाल ने कहा, “नायब सैनी जनता से भी जुड़े हैं और ब्यूरोक्रेसी से भी। उन्हें पता है कि क्या काम करना है और क्या नहीं। हरियाणा सरकार बहुत अच्छी तरह चल रही है, और 2029 में भी प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।”