मनोहर लाल का जनसंवाद में एक्शन

144
SHARE

हिसार।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज हिसार के नारनौंद एरिया के तीन गांवों में जनसंवाद कर रहे हैं। सबसे पहले गुराना गांव में सीएम ने जनसंवाद किया। सीएम ने गुराणा गांव में एक शिकायकर्ता के झूठी शिकायत देने पर कारवाई करने के आदेश दिए। एक शिकायकर्ता ने नौकरियों में पैसे लने और फैमिली आईडी में पैसे लेने के आरोप लगाए थे। साथ ही सीएम के नारनौंद कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता राजीव पाली व उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सीएम ने गुराना में नौकरी में पैसे लेने की एप्लीकेशन पढ़ने के बाद कहा कि इसमें कोई प्रूफ नहीं है। केवल वाट्सअप किए हुए है। फैमिली आईडी के नाम पर रिश्वत लेने का सबूत है तो दे दो। केवल शिकायतें बनाकर डाल दी। इन्हें उठाकर ले जाओ और इसके खिलाफ कारवाई करो। राजनीतिक तौर पर कुछ लोगों ने सरकार को बदनाम करने का बीड़ा उठाया हुआ है। एक भी व्यक्ति ने पैसा लिया हुआ है तो बताए। जिसमें योग्यता होगी, वहीं लगेगा।

सीएम ने गांव खानपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की। साथ ही गांव गुराना की तहसील हांसी से बदलकर बरवाला करने की घोषणा की। गांव गुराना के प्राथमिक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भूमि लेवल सुधार और स्कूलों में नये कमरे और हॉल का निर्माण करने के निर्देश दिए। गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र, मसूदपुर में परचेज़ सेंटर बनाने के निर्देश दिए। सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal