करनाल में मनोहर लाल का भगवंत मान और राहुल गांधी पर तीखा हमला, कही ये बात

SHARE

करनाल: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। मनोहर लाल ने कहा, “भगवंत मान लोकतंत्र की मर्यादा भूल चुके हैं। उन्हें समझना चाहिए कि पद की गरिमा क्या होती है। अगर वे मर्यादा में नहीं रहेंगे तो जनता इसका संज्ञान जरूर लेगी। जनता अपने लोकप्रिय नेता के खिलाफ इस तरह की बातें सुनना पसंद नहीं करती और समय आने पर जवाब भी देती है।” उन्होंने कहा कि अतीत में भी जनता ने ‘हीट करने वाले’ नेताओं को सबक सिखाया है, और इस बार पंजाब की जनता भी तैयार बैठी है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए व्यंग्यात्मक बयान दिया था, जिस पर मनोहर लाल ने नाराजगी जताई।

राहुल गांधी पर चुटकी: “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा संविधान लेकर आने और गड़बड़ी की बात करने पर मनोहर लाल ने कहा, “राहुल गांधी को न तो चुनावी रणनीति का ज्ञान है और न ही पार्टी को खड़ा करने की समझ। कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है और आगे भी यही स्थिति रहने वाली है।” उन्होंने कहा कि, “जब कुछ हासिल नहीं होता तो ‘अंगूर खट्टे हैं’ जैसी कहावत उन पर सटीक बैठती है। बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी मिलकर बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ रही है, इसी वजह से राहुल गांधी ऐसे बयान दे रहे हैं।”

चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर टिप्पणी

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची को लेकर की जा रही तैयारियों पर उन्होंने कहा, “हर चुनाव से पहले मतदाता सूची की समीक्षा और सुधार किया जाता है। अगर कहीं कोई गड़बड़ी सामने आती है तो उसे दुरुस्त करने के लिए आयोग लगातार संपर्क अभियान चलाता है।”