करनालः करनाल में तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने के मामले पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक होती है खेल भावना, एक राजनीति की तुच्छ भावना। राजनीति तुच्छ भावना से सब कर रहे हैं। हमने यह कहा है कि राजनीतिक को भी खेल की भावना से खेल जाए। इस प्रकार की घटना पसंद नहीं आएंगे, मालूम नहीं उनके मन में ऐसा क्यों विचार है इकठे बने रहेंगे। खेल भावना से खेल खेलते रहेंगे तो वो भी आगे बढ़ेंगे। देश और समाज भी आगे बढ़ेगा ये ही मेरा उनके लिए कहना है।
अशोक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर अली खां मामले में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि घिनौनी हरकतों को टालना चाहिए या ऐसा नहीं करनी चाहिए तो उनका रिएक्शन मैसेज उन्हें पहुंच जाता है। हमारी टिप्पणी गलत थी। इस प्रकार की टिप्पणियां गलत करेंगे, जहां तक कानूनी कार्रवाई की बात है। जहां तक कानूनी कार्रवाई की बात है वो अपना काम करेगा, नहीं तो समाज सब देख ही रहा है, तो वह अपने विचार रखकर उन्हें जरूर बताएगा।