मारकंडा नदी उफान पर, खतरे के निशान से महज 20 सेंटीमीटर नीचे

SHARE

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र की धर्मनगरी में स्थित शाहबाद की मारकंडा नदी खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गई है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है।

21615 क्यूसिक पर पहुंचा जलस्तर

गेज रीडर रविंद्र ने जानकारी दी कि फिलहाल मारकंडा नदी में 21,615 क्यूसिक पानी बह रहा है, जबकि सुबह यह मात्रा 18,000 क्यूसिक थी। उन्होंने बताया कि नदी का बहाव अत्यधिक तेज है और यह खतरे के निशान से मात्र 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।

अलर्ट मोड में प्रशासन

स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। कुरुक्षेत्र के उपायुक्त विश्राम मीणा ने बीती रात कठवा गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन के तहत राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को भी तैनात कर दिया गया है। SDRF ने कठवा गांव की मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर लोहे के एंगल और रस्सियों की सहायता से बैरिकेडिंग की है, ताकि लोग सुरक्षित आवागमन कर सकें। लोग रस्सी पकड़कर भी रास्ता पार कर सकते हैं।

डीसी की अपील: सतर्क रहें, कंट्रोल रूम नंबर जारी

डीसी विश्राम मीणा ने जलभराव वाले क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही अधिकारियों को हर स्थिति पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आपात स्थिति में सहायता के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर 01744-221035 जारी किया है।