फरीदाबाद में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल वाले कर रहे थे अंतिम संस्कार की तैयारी और तभी…

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक 27 वर्षीय विवाहिता को दहेज के हत्या करने का मामला सामने आया है। यह आरोप मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हैं। बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष मृतका के अंतिम संस्कार तैयारी की जा रही थी, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मृतक प्रीति शर्मा के पिता सुशील ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले हैं और फिलहाल फरीदाबाद में रह रहे थे। उसकी बेटी की साल 2020 में फरीदाबाद के पल्ला के रहने वाले दीपक शर्मा के साथ की थी। शादी के एक साल बाद प्रीति के ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। वहीं प्रीति की मां ने बताया कि शादी के बाद उसके पति ने कभी उसे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया। उसे लगातार परेशान किया जाने लगा।

वीडियो कॉल पर भी चोट की निशान थे- मां

मृतक प्रीति शर्मा मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बेटी वीडियो कॉल कर बताया कि उसे बुरी तरह पीटा गया। वीडियो कॉल पर चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे थे। लेकिन कल उन्हें सूचना मिली की उनकी बेटी ने की मौत हो गई है। इसकी सूचना उन्होनें पुलिस को दी। मृतका की मां ने कहा कि उसकी बेटी की हत्या की गई है, क्योंकि प्रीति बिल्कुल ठीक थी। उन्होनें सख्त कार्ऱवाई की मांग की है।

रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी- जांच अधिकारी

जांच अधिकारी राजकुमार एएसआई ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा उन्हें शिकायत मिली थी कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है, जिसकी सूचना के आधार पर वह पल्ला इलाके में स्थित में वेदराम कॉलोनी पहुंचे। यहां शव उन्होंने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका 4 जुलाई को बीमार हुई थी, जिसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर प्रीति की मौत हो गई थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।