हरियाणा : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। उन्हें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की आगामी 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म तुलसी कुमारी के टाइटल ट्रैक में पनवाड़ी गाने का मौका मिला है। इस फोक-मिक्स गानें में हरियाणवी हिस्से को मासूम ने गया है, जबकि भोजपुरी हिस्से में खेसारी लाल यादव ने गाया है। वहीं इस गाने का रैप शिवाजी किया है।
सिंगर मासूम ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की सूचना साझा कर गीत का मुखड़ा सुनाया, जिसमें पंक्तियाँ हैं ‘पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी।’ उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्हें मशहूर संगीतकार प्रीतम के संगीत पर काम करने का अवसर मिला और हाल ही में उनकी तस्वीर भी साझा की थी। फिल्म के शीर्षक गीत में भागीदारी को उद्योग में खास माना जा रहा है और यह कदम हरियाणवी लोकसंगीत को बड़े परदे पर पहुंचाने की उम्मीद जगाता है।
सरकार ने 14 गानें किए बैन
हरियाणा सरकार ने गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों पर कार्रवाई करते हुए हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के करीब 14 गाने बैन किए हैं। सरकार का कहना है कि ये गाने उन गीतों की श्रेणी में आते हैं जो हिंसा, हथियारों या अपराध को मान्य स्वरूप देते हैं और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। मासूम के अलावा कई अन्य सिंगरों के गानें भी बैन किए गए थे।