भिवानी: आज से 70 दिन मथुरा-भिवानी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी

1122
SHARE

भिवानी।

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर पलवल-मथुरा रेलखंड के बीच मथुरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 14726 मथुरा-भिवानी 6 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी। इसके अलावा भिवानी-मथुरा के बीच चलने वाली गाड़ी गोवर्धन-मथुरा के मध्य 27 नवंबर से 5 फरवरी तक यानी 70 दिन आंशिक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन के स्थान पर चलने वाली 8 गाड़ियों का 27 दिसंबर से 5 फरवरी के बीच मार्ग परिवर्तित कर रेवाड़ी-नारनौल-रींगस-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी।

ये ट्रेन आंशिक रद्द रहेंगी
गाड़ी संख्या 14725 भिवानी-मथुरा 27 नवंबर 2023 से 5 फरवरी 2024 तक भिवानी से प्रस्थान करेगी। वह गोवर्धन तक संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा गोवर्धन-मथुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14726 मथुरा-भिवानी 27 नवंबर 23 से 5 फरवरी 24 तक मथुरा के स्थान पर गोवर्धन से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा मथुरा-गोवर्धन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इनका मार्ग किया गया परिवर्तित
गाड़ी संख्या 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी 2024 व 3 फरवरी 24 को कोचुवेली से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस-नारनौल-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली 27 दिसंबर 2023, 3, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी 2024 और 2 फरवरी 24 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल-रींगस-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर 25 जनवरी 24 से 4 फरवरी 24 तक मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस-नारनौल-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल 25 जनवरी 24 से 4 फरवरी 24 तक अमृतसर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल-रींगस-जयपुर- सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी 2024 और 4 फरवरी 24 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस-नारनौल-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 1 फरवरी 24 व 5 फरवरी 24 को हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल-रींगस-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी और 1 फरवरी 24 व 3 फरवरी 24 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस-नारनौल-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी, 2 फरवरी व 4 फरवरी 24 को हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-नारनौल-रींगस-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal