भरी सभा में फूट-फूट कर रोई मानेसर की मेयर, जानें वजह

SHARE

गुड़गांव:  पिछले दिनों एक पार्षद का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में मेयर डॉ इंद्रजीत यादव के पति का नाम जोड़े जाने के बाद पुलिस ने मेयर को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया। मेयर की मानें तो कुछ पुलिसकर्मी उनके घर छानबीन के लिए आए थे और उन्हें नोटिस देकर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया।

वहीं, इस मामले में गांव हयातपुर में पंचायत हुई जिसमें मेयर का दर्द छलक पड़ा और वह भरी पंचायत में ही फूट-फूट कर रोने लगी। मेयर डॉ इंद्रजीत यादव ने आरोप लगाया कि केंद्रीय और राज्यमंत्री के बीच के विवाद में उनका परिवार पिस गया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के चेहेते प्रत्याशी की हार वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण उनके पति पर झूठे केस दर्ज कराकर उन पर दबाव बना रहे हैं।

डॉ इंद्रजीत यादव ने राव नरबीर पर आरोप लगाया कि वह चाहते हैं कि नगर निगम मानेसर के यह चुनाव रद्द हो जाएं और दोबारा चुनाव उनके मन मुताबिक हो। ऐसे में वह हर संभव प्रयास कर उनके परिवार पर एक षड़यंत्र के तहत दबाव बना रहे हैं।

आपको बता दें कि नगर निगम मानेसर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल यादव को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इंद्रजीत ने धूल चटाई थी। बताया जा रहा है कि जहां सुंदर लाल को जिताने में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने पूरा जोर लगा दिया था। वहीं, चर्चा यह भी है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अंदरखाने निर्दलीय प्रत्याशी को सपोर्ट किया था। ऐसे में दोनों मंत्रियों के बीच चले आ रहे मतभेद में मानेसर नगर निगम की मेयर पिस रही हैं। डॉ इंद्रजीत यादव ने पंचायत में कहा कि जिस तरह की राजनीति कर उनके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है उससे साफ है कि जनता की सेवा करने वाले को राजनीति का शिकार बनाकर अपना उल्लू सीधा करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पंचायत में मौजूद लोगों ने साफ कर दिया कि वह हर हालत में डॉ इंद्रजीत और उनके परिवार के साथ हैं।