चंडीगढ़ में MBBS की छात्रा ने सुसाइड किया

115
SHARE

चंडीगढ़।
चंडीगढ़ के मेडिकल कॉलेज-32 (GMCH) में सोमवार रात करीब पौने 11 बजे एक MBBS की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर सेक्टर-34 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुचाया। छात्रा के पास से 2 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है।
मृतका की पहचान श्रुति त्यागी निवासी जगादरी (हरियाणा) के रूप में हुई है। वह सेक्टर-32 मेडिकल कालेज के हॉस्टल नंबर-4 में रहती थी। सोमवार को वह किसी का फोन नहीं उठा रही थी तो उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियों ने उसके कमरे में जाकर देखा। वहां का दृश्य देखकर वे एकदम चौंक गई।
श्रुति बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। उसके गले में रस्सी का टुकड़ा था और आधा टुकड़ा पंखे पर लटका हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने GMCH प्रशासन को दी। तब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, छात्रा के परिजनों को भी सूचना दे दी है। आज छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
हॉस्टल की छात्राओं में खौफ का माहौल
हॉस्टल की एक छात्रा ने बताया कि जब उसने अपने सहेलियों के साथ श्रुति का शव कमरे में देखा तो पूरे हॉस्टल में दहशत फैल गई। इसके बाद सभी छात्राएं इसके बारे में अपने परिजनों से बात करने लगीं। सूचना यह है कि कई छात्राओं के परिजन कल अपने बच्चों से मिलने हॉस्टल आ रहे हैं। क्योंकि, कुछ छात्राएं इतनी घबराई हुई हैं कि वह अब इस हॉस्टल में नहीं रहना चाहतीं।
अस्पताल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
इस घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं से बातचीत की गई है। उनकी घबराहट को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया है। वहीं, हॉस्टल नंबर 1 से 4 की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां हॉस्टल के सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
अभी वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं, अस्पताल प्रशासन की तरफ से हॉस्टल वार्डन को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं की हर बात को सुना जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार का कोई डर महसूस न हो।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal