MCG ने सेक्टर 21, 22 व 23ए में अतिक्रमण हटाया, रेहड़ियां भी की जब्त

SHARE

गुड़गांव:  सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम ने अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सेक्टर-21, 22 और 23 ए में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया।

अभियान के दौरान टीम ने क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाया। इसमें सड़कों और फुटपाथों पर लगे रेहड़ी, पटरी, खोखे, टपरीनुमा और शेडनुमा ढांचों को प्रमुखता से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान मौके से अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया।

नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण आम नागरिकों की आवाजाही में बाधा बनता है और यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि शहर की सडक़ें और फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त रहें ताकि आमजन को सुगमता से आवागमन मिल सके। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है, बल्कि नियमित रूप से अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। नगर निगम की टीम क्षेत्र में निगरानी रख रही है ताकि हटाए गए अतिक्रमण दोबारा न पनपें। स्थानीय निवासियों ने निगम की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई कि शहर में स्वच्छता, सुगमता और सुव्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। नगर निगम गुरुग्राम ने सभी दुकानदारों और वेंडरों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थलों पर ही व्यवसाय करें और सार्वजनिक स्थलों पर अनधिकृत रूप से कब्जा न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों का न केवल सामान जब्त किया जाएगा, बल्कि जुर्माना भी लगाया जाएगा।