हरियाणा कांग्रेस की ‘संगठन सृजन’ को लेकर आज यानी सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में हरियाणा प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान मौजूद होंगे। इसके लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान इंदिरा भवन पहुंच चुके हैं।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने संभावना जताई है कि नई दिल्ली में होने वाली इस मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं। पार्टी नेतृत्व मोटे तौर पर यह मन बना चुका है कि पहले जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी।