अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज हमेशा अपने गुस्से और तेवर को लेकर चर्चा में रहते हैं, हालांकि आज निकाय चुनावों में हरियाणा में बीजेपी की जीत को लेकर गब्बर का अलग ही अंदाज देखने को मिला। अनिल विज कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नजर आए।
बता दें कि आज हरियाणा में निकाय चुनाव के रिजल्ट घोषित हुए। भाजपा ने 10 नगर निगम में से 9 में जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी कांग्रेस जीत नहीं पाई।