पेट्रोल पंप पर बदमाशों का उत्पात: स्टॉक तोड़ा, 11 हजार लूटे… पहुंचते ही 20 लाख की फिरौती की मां

SHARE

बहादुरगढ़  : बहादुरगढ़ के बादली रोड स्थित नए गांव बाईपास पर मिट्टी के स्टॉक पर कुछ युवकों द्वारा हमला, तोड़फोड़ और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने स्टॉक से 11 हजार रुपए भी लूट लिए तथा बाद में पेट्रोल पंप पर पहुंचकर 20 लाख रुपए मांगे। युवकों ने धमकी देते हुए कहा भी कि उन्होंने कई मर्डर किए हैं। पैसे नहीं दिए तो उन्हें भी मार देंगे। पेट्रोल पंप पर धमकी देने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

शहर के शक्ति नगर निवासी पवन ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे वह शादी समारोह में गया हुआ था। उसी दौरान उसके ड्राइवर ने सूचना दी कि झज्जर रोड स्थित अखिल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय एक स्विफ्ट कार में आए दो युवकों ने गाली-गलौच की और मारपीट का प्रयास किया। उनमें एक युवक सौलधा निवासी कुलदीप जबकि दूसरे का नाम काला बताया जा रहा है। बाद में दोनों युवकों ने स्टॉक पर पहुंच कर तोड़फोड़ की ओर  अलमारी में रखे 11 हजार रुपए ले गए। इसके साथ ही उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट भी की। पवन ने बताया कि आरोपियों ने जाते जाते ड्राइवर को कहा कि अपने मालिक को बोल देना 20 लाख रुपए दे जाए, नहीं तो उसे जान से मार देंगे। हम पहले भी मर्डर कर चुके हैं। इतना ही नहीं बदमाशों ने स्टॉक कर्मचारी को भी जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर जीना है तो यह स्टॉक छोड़कर भाग जाओ।

पवन ने बताया कि आरोपी कुलदीप पहले उसकी ही गाड़ी पर ड्राइविंग करता था। आरोप है कि बाद में कुलदीप और उसका साथी मंजीत उर्फ कालू ने प्लान बनाकर पहले पेट्रोल पंप पर झगड़ा किया, फिर स्टॉक पर हमला कर तोड़फोड़ और लूट की तथा पैसे की मांग की। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपनी तथा कर्मचारियों की सुरक्षा करने की मांग की है। सदर थाना पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।