सेक्टर- 13 भिवानी से गुम हुई लड़की महाराष्ट्र से बरामद

2335
SHARE

भिवानी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला आईपीएस ने आज अपने कार्यालय में मीडिया व पत्रकारों को जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पुलिस भिवानी की चार टीमों ने 14 वर्ष की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची को 02 दिन की कड़ी मेहनत व परीश्रम कर कुशल बरामद कर परिवारजनों को सोपा गया है।

राजेश वासी सेक्टर- 13 भिवानी ने थाना सिविल लाईन भिवानी में एक दरखास्त दी थी। जिसमें परिवादी ने पुलिस को बतलाया कि दिनांक 25.09.2023 को मेरी 14 वर्षीय लड़की जो कक्षा आठवीं में पढ़ती है और ट्यूशन पढ़ने गई थी जो शाम को वापिस घर पर नही पहुंची। जो इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिविल लाईन में दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने तुरंत इसमें एक SIT टीम का गठन किया था। जिसमें प्रबंधक थाना सिविल लाइन भिवानी, सेक्टर- 13 चौकी इंचार्ज भिवानी, साइईबर सेल भिवानी व सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम में शामिल थी।
जिसमें पुलिस अधीक्षक भिवानी के द्वारा उपरोक्त टीमों को शीघ्र अति शीघ्र सकुशल बच्ची के बरामदगी के आदेश दिए गए थे। जो इन्हीं निर्देश वह दिन – रात पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की गई थी। जिसमें पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन भिवानी, रेलवे स्टेशन रोहतक, रेलवे स्टेशन बहादुरगढ़, रेलवे स्टेशन दिल्ली, रेलवे स्टेशन लखनऊ से लेकर गोरखधाम तक सभी रेलवे स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया था।
लड़की को बरामद करने के लिए भिवानी साइबर सेल के इंचार्ज के द्वारा हरियाणा, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के R.P.F व दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस व मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क साधकर महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित की गई। जिसके बाद लड़की के बारे सूचना मिलते ही तुरंत भिवानी पुलिस को फ्लाइट के माध्यम से महाराष्ट्र भेजा गया और लड़की को वापस लाया गया। आज टीम के द्वारा बच्ची को उसके परिजनों को सकुशल सोपा गया है। इस अवसर पर बच्ची के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक भिवानी व एसआईटी टीम के कर्मचारियों का दिल से आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक भिवानी वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिले के सभी प्रबंधक थाना चौकी इंचार्ज को बच्चों की गुमशुदगी के बारे में प्राप्त शिकायत के ऊपर तुरंत प्रभाव से पुलिस कार्रवाई अमल में लाते हुए बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal