हिसार : हिसार शहर के आजाद नगर से 1 साल पहले लापता हुई हर्षिता सोनी आखिरकार मिल गई है। स्टेट क्राइम पुलिस ने हर्षिता को बरामद कर हिसार लाकर परिजनों से मिलवाया। पुलिस की कागजी कार्रवाई जारी है। परिवार के अनुसार उनकी बेटी से बात हो चुकी है और वह सुरक्षित है।
परिजनों ने बताया कि सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो ने उनकी बेटी की तलाश में अहम भूमिका निभाई। हर्षिता के छोटे भाइयों ने लगातार इंस्टाग्राम पर उसकी गुमशुदगी से जुड़े वीडियो पोस्ट किए। इन्हीं में से एक वीडियो देखकर दिल्ली के एक युवक ने परिवार से संपर्क किया और लड़की के दिल्ली में रहने की सूचना दी। सूचना मिलते ही स्टेट क्राइम टीम दिल्ली पहुंची और हर्षिता को वहां से बरामद कर हिसार लेकर आई।
पिता ने पूरी टीम को आभार जताया
हर्षिता के पिता सुनील सोनी अपनी पत्नी और बेटों के साथ लघु सचिवालय पहुंचे और बेटी से मिलने के बाद भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि वे पिछले 1 साल से लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, यहां तक कि सीएम नायब सैनी और अन्य मंत्रियों से भी मिले। उन्होंने पुलिस और स्टेट क्राइम टीम के अधिकारी राजेश सहित पूरी टीम का आभार जताया।
परिवार ने कोई त्यौहार तक नहीं मनाया
हर्षिता की मां ने कहा कि बेटी की आवाज सुनकर वे रो पड़ीं। परिवार ने बताया कि बेटी के लापता होने के बाद उन्होंने कोई त्योहार नहीं मनाया था और अब बेटी के मिलने के बाद उन्हें दोबारा जीवन मिला है।
2024 में हुई थी लापता
गौरतलब है कि 2024 में हर्षिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी और जनवरी 2025 में सीएम के आदेश पर इस मामले की जांच एसआईटी और स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। पुलिस ने सूचना देने वालों के लिए 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।