मॉकड्रिल- लघु सचिवालय को बम से उड़ाने का आया ईमेल

SHARE

गुड़गांव:  लघु सचिवालय पर आज दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक धमकी भरा ईमेल डीसी कार्यालय को मिला। इस ईमेल में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इसकी सूचना दमकल विभाग सहित पुलिस को दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड को बुलाने के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया। करीब एक घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद जब कुछ नहीं मिला तो टीमें वापस लौट गई।

दरअसल, हर आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर मॉकड्रिल की जा रही हैं। आज इसी कड़ी में लघु सचिवालय में सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स को ट्रेंड करने के लिए मॉक ड्रिल की गई। इसमें दोपहर तीन बजे एक ईमेल के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी मिली कि लघु सचिवालय में एक बम लगाया गया है जो जल्द ही फटने वाला है। इस सूचना पर तुरंत ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और बिल्डिंग को खाली कराया जाने लगा। सिविल डिफेंस को मौके पर बुलाया गया। दमकल की गाड़ी सहित पुलिस को सूचना देकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवायड को बुलाया गया। यहां डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते ने करीब एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जब यहां कुछ नहीं मिला तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वहीं, मौके पर स्थिति को संभालने व लोगों को बिल्डिंग के अंदर आने से रोकने के लिए सिविल डिफेंस को लगाया गया था।

अधिकारियों की मानें तो यह अभ्यास आज गुड़गांव में किए जाने से पहले दूसरे जिलों फरीदाबाद, अंबाला और फतेहाबाद में भी इस तरह की मॉकड्रिल की गई है ताकि हर आपात स्थिति के लिए न केवल प्रशासन बल्कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स तैयार रहें।