कैथल। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के मामला तुल पकड़ गया है। इस मामले में बुधवार को छात्राओं ने अध्यापक के समर्थन में उतरते हुए स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।
इस दौरान छात्राओं ने स्कूल के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि अंग्रेजी विषय के अध्यापक के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह से झूठे हैं।
इसे शिकायत को वापस लेने की मांग को लेकर वे तीन दिन पहले एसपी को ज्ञापन भी दे चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। अध्यापक स्कूल में दूसरे अध्यापकों की राजनीतिक का शिकार हुआ है। अध्यापकों ने छात्रा से मिलकर षड़यंत्र रचते हुए झूठी शिकायत दिलवाई है।
अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी। स्कूल को ताला लगाने की सूचना मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को समझाते हुए मामला शांत कर ताला खुलवा दिया।
29 को आरोपी टीचर की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा था ज्ञापन
बता दें कि 29 जुलाई को इस मामले में आरोपित अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रा के समर्थन में ज्ञापन सौंपा था। लोगों ने मांग रखते हुए कहा कि आरोपित अध्यापक इस मामले में छात्राओं व उनके अभिभावकों को बहकाते हुए पीड़ित छात्रा की छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है, जो पूरी तरह से निंदनीय है। उनकी मांग है कि आरोपित अध्यापक के खिलाफ जब केस दर्ज हो चुका है तो उसकी गिरफ्तारी भी की जानी चाहिए। अगर जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे।
क्या है मामला?
बता दें कि सदर थाना के तहत आने वाले एक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा ने अपने ही स्कूल के अंग्रेजी विषय के अध्यापक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। पीड़िता का आरोप था कि अध्यापक ने 16 जुलाई को लैब में उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने इसकी शिकायत स्कूल स्टाफ व प्रिसिंपल को की थी।
19 जुलाई को इस मामले में ग्रामीणों की पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई सुलह न होने पर महिला पुलिस थाना में शिकायत दी। इसके बाद महिला पुलिस थाना इंचार्ज व डीएसपी सुशील ने स्कूल का दौरा किया था। पुलिस ने इस मामले में 26 जुलाई को अध्यापक के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया था।
28 जुलाई को आरोपित अध्यापक के पक्ष में छात्राओं ने प्रदर्शन कर एसपी को एफआईआर रद करने की मांग उठाई थी। 29 जुलाई को आरोपित अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया था।
छात्रा की तरफ से अध्यापक पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। छात्राओं ने स्कूल के गेट को ताला लगा दिया था। सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाते हुए शांत किया। इसके बाद छात्राओं ने ताला खोल दिया है। -नरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक कैथल।