पलवल में भारी बारिश से 500 एकड़ से अधिक फसल जलमग्न, मुआवजे की मांग पर अड़े किसान

SHARE

पलवल। जिले के खादर क्षेत्र में वर्षा के कारण किसानों के खेतों में जलभराव होने से 500 एकड़ से अधिक फसल खराब हो गई। किसानों ने सरकार से नुकसान के मुआवजे की मांग की है। बुधवार को पानी में डूबी फसलों का जायजा लेने पहुंचे जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार को ज्ञापन भी दिया गया।

ग्राम पंचायत बागपुर खुर्द की सरपंच नीतू गुड्डू भाटी ने जिला उपायुक्त के नाम दिए ज्ञापन में मांग की है कि अत्यधिक वर्षा के कारण पूरे गांव में पानी भर गया है, जिससे फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। हालात ऐसे बन गए हैं जैसे गांव में बाढ़ आ गई हो। सरपंच ने उपायुक्त से जल्द से जल्द पानी निकासी का प्रबंध करने का आग्रह किया है।

सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

इसके साथ ही उन्होंने किसानों की खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की भी अपील की है, ताकि गरीब किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके। सरपंच प्रतिनिधि कृष्णपाल गुड्डू भाटी ने बताया कि यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से पिछले कुछ दिनों से खादर के ग्रामीण चिंतित थे।

हालांकि, अभी यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर नहीं पहुंचा है लेकिन इसी बीच सोमवार और मंगलवार को तेज वर्षा हुई और वर्षा के पानी से उनके खेतों में जलभराव हो गया। इससे उनकी सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई।

उन्होंने प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने और प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निवेदन किया है। इस दौरान अमित भाटी,ओमप्रकाश भाटी, देशराज सिंह, सुरेश, महेंद्र सिंह, पदमसिंह, लक्ष्मण सिंह, लायकराम, प्रीतम सिंह, नानक, सतपाल, कृष्ण शिवकुमार, हरदेव सिंह आदि किसान मौजूद थे।