वाहन चालक अपने वाहनों को सीमित गति के साथ अपनी लेन में चलाएं-SP नीतीश अग्रवाल

70
SHARE

पुलिस अधीक्षक भिवानी ने कोहरे के समय सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए दिशा निर्देश

वाहन चालकों के लिए जारी की एडवाइजरी ग्रेप -04 लागू होने पर वाहन चालक ग्रेप-04 के तहत नियमों की करे पालना।

संबंधित विभाग को पत्राचार के माध्यम से दिए निर्देश।

भिवानी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल ने सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारियों और थाना प्रबंधक यातायात को अपने अपने क्षेत्रों में सावधानी के साथ वाहन चालकों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि सर्दी के मौसम में सुरक्षित यातयात के प्रति सावधानी बरतनी जरूरी है। सुबह और रात में कोहरे के दौरान वाहन चालकों को अधिक सावधानी के साथ यातायात के नियमो पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की आवश्यकता है ताकि नागरिक सुरक्षित सफर कर सके और सड़क पर कोई दुर्घटना न हो। नागरिको को धुंध के मौसम में कम दृश्यता के कारण किसी प्रकार का कोई नुक़सान व दुर्घटना ना होने पाए।

इसके लिए जिला यातायात पुलिस छोटे- बड़े , निजी और कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम भी करेगी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों, पीसीआर, राइडर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में पढ़ने वाले नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर रिफ्लेक्टिव टैप लगवाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर लेन ड्राइविंग और रॉन्ग साइड ड्राईविंग के प्रति जागरूकता अभियान चला अवहेलना करने वालो के खिलाफ मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाही करना सुनिश्चित करे।

सड़क पर तुडी व पराली ले जाने वाले ट्रैक्टर व अन्य वाहन क्षमता से अधिक भार लोड ना करें वही ऐसे ट्रैक्टर या वाहन चालक अपने गाड़ी के पीछे वह दोनों तरफ साइड में रिफ्लेक्टर टेप व उचित लाइट की व्यवस्था रखें। भारी वाहन चालकों को अपने वाहन मे क्षमता से अधिक भार न ढोने के प्रति जागरूक करे। सड़क पर गलत पार्किंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए। सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्र और महत्वपूर्ण चौराहों पर ब्लिंकर लाइट्स, सांकेतिक बोर्ड येलो पट्टी लगवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि धुन्ध के समय सुरक्षित स्कूल वाहन नियमो की कड़ाई से पालन करवाई जाये। साथ ही कोहरे के समय स्वयं को दृश्यमान बनाएं रखने के लिए ट्रेफिक पुलिस कर्मचारी और होम गार्ड के जवान हाई क्वालिटी की रेट्रो रिफ्लेक्टिव टैपशुदा जैकेट पहन कर यातायात ड्युटी का निर्वहन करे।

वाहन चालक ड्राइविंग के दौरान रहे सावधान।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने वाहन चालकों से कोहरे के समय वाहन चलते समय सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने गंतव्य को जानें, निर्धारित करने से पहले मार्ग की योजना बनाएं और अतिरिक्त समय हाथ में रखें। अपने वाहन को अच्छी स्थिति में रखें। सुनिश्चित करें कि सब कुछ काम करने के क्रम में है, विशेष रूप से रोशनी, ब्रेक, विंडस्क्रीन वाइपर। अपने सामने और साइड के वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और टेल-गेटिंग से बचें। यदि कोहरे मे दृश्यता 100 मीटर से कम हो जाती है, तो रोशनी चालू करें। गति कम करें, स्पीडोमीटर देखें, अपने हेडलाइट्स को ओवर ड्राइव न करें। कोहरे के दौरान, सड़क पर फिसलन हो सकती है। फिसलन भरी सड़कों पर सावधान रहें। अन्य वाहनों से आगे निकलने का प्रयास न करें। व्यस्त सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क ना करे। यदि कोहरा बहुत घना है, तो कहीं सुरक्षित जगह रुक कोहरे के कम होने का इंतजार करना सबसे अच्छा है। अपनी लेन में ड्राइव करें और धैर्य रखें। वाहनों पर फोग लाइट और पीछे रिफ्लेक्टर लगवाए। नशे में वाहन न चलाए।

NHAI और संबंधित विभाग को पत्राचार कर दिए निर्देश।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए NHAI सहित संबंधित विभागों को उनके अधीन क्षेत्र में शहरी/ग्रामीण सड़कों पर सफेद पट्टी, चेतावनी बोर्ड, कैट आई, रोड मार्किंग, जेब्रा क्रॉसिंग, रिफ्लेक्टर, ब्लिंकर लाइट, पुलों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर एवं रबर स्ट्रिप आदि लगवाने के निर्देश दिए है।